top header advertisement
Home - उज्जैन << दुकानदार एवं व्यवसायियों ने लिया स्वच्छ बाजार रखने का संकल्प

दुकानदार एवं व्यवसायियों ने लिया स्वच्छ बाजार रखने का संकल्प



उज्जैन। अवंतिका सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ बाजार अभियान की शुरूआत नागझिरी की व्यवसायिक स्थलों की सफाई कर किया गया। संस्था द्वारा चलाये अभियान में दुकानदारों एवं व्यवसायियों ने स्वच्छ बाजार रखने का संकल्प लिया।
संस्था सचिव प्रखर पांडे के अनुसार अभियान में नागझिरी क्षेत्र में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के व्यवसायियों को बताया गया कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर, आत्मा एवं मस्तिष्क के लिए आवश्यक है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपनी दुकानों एवं बाजार के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। संस्था की संयुक्त सचिव वंदना गुप्ता ने बताया कि हमें कभी भी खुले स्थान पर कचरा नहीं फैंकना चाहिये, इससे ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न होती है। ड्रेनेज ओवर फ्लो होकर चारों तरफ फैलता है। इससे बाजार में गंदगी का साम्राज्य होता है। बाजार में आने वाले ग्राहकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। हमें हमेशा कचरा दुकान में रखे डस्टबीन में डालना चाहिये इससे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। इस अवसर पर प्रखर पांडेय, सुनील चौहान, जयनारायण राजपूत, वहीद लश्करी, रियाज खान, धर्मेन्द्र भारती, निलेश राजोरिया एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a reply