top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने स्मार्ट क्लास बनवाये जाने हेतु 25 लाख रूपये की घोषणा की

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने स्मार्ट क्लास बनवाये जाने हेतु 25 लाख रूपये की घोषणा की


 

मंत्री श्री जैन नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन बुधवार को शासकीय उमावि जीवाजीगंज में आयोजित नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री जैन ने घोषणा की कि शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनवाये जाने हेतु 25 लाख रूपये की सहायता राशि विधायक निधि से उपलब्ध कराई जायेगी। स्मार्ट क्लासेस में एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षित किया जायेगा। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। इसके पश्चात जीवाजीगंज विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। मंत्री श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षित करवाने के लिये कृत संकल्पित है। विद्यालय में आवागमन हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिये बच्चों को नि:शुल्क सायकल वितरित की जा रही है।

    इसके पश्चात मंत्री श्री जैन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति चौबे और जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल द्वारा प्रतीकात्मक रूप से कुछ विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले के शासकीय विद्यालयों में लगभग 856 सायकल विद्यार्थियों में वितरित की जायेंगी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री जीपी कचोले ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योति चौबे ने किया। इस दौरान श्री संजय कोरट, श्रीमती कलावती यादव, सुश्री विनीता शर्मा, श्रीमती प्रेमलता गेहलोत, श्री सतीश राठौर, श्री जितेन्द्र भाटी एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे।

 

Leave a reply