उज्जैन जिले के 371 यात्री रामेश्वरम के लिये रवाना हुए
उज्जैन @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले के 371 यात्री बुधवार को रामेश्वरम के लिये रवाना हुए। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव ने यात्रियों का सम्मान किया और उनकी शुभयात्रा की कामना की।
उल्लेखनीय है कि जिले के लगभग 6 लाख 89 हजार यात्री अभी तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लाभान्वित हो चुके हैं। उज्जैन जिले से बुधवार को रामेश्वरम के लिये गई यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत 65वीं यात्रा है। मंत्री श्री जैन व विधायक डॉ.यादव ने सभी यात्रियों से रामेश्वरम में उज्जैन और प्रदेश के विकास के लिये प्रार्थना करने की अपील की और फूलमालाएं पहनाकर उन्हें यात्रा के लिये रवाना किया।