गजल संग्रह सैलाब का विमोचन कल
उज्जैन। शहर के उभरते शायर आशीष श्रीवास्तव अश्क के प्रथम गजल संग्रह
सैलाब का विमोचन समारोह का आयोजन कल 26 अप्रैल को होटल उज्जयिनी माधव
क्लब रोड पर शाम 6 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असद निजामी मगहर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि
महेश श्रीवास्तव राज्य मंत्री एवं कवि एमपी शासन प्रमुख वक्त उस्ताद शयार
समर कबीर, विशेष अतिथि विजय बहादुर सिंह समालोचक समीक्षक, उमा वाजपेयी
होंगी। कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज असिमी द्वारा किया जायेगा। यह
जानकारी वर्ल्ड रिकॉड होल्डर एवं कवि मोहम्मद आरिफ़ ने दी।