top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर कलेक्टर श्री तोमर ने की जनसुनवाई

अपर कलेक्टर श्री तोमर ने की जनसुनवाई


 

    उज्जैन । मंगलवार 24 अप्रैल को बृहस्पति भवन में आयोजित हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर ने आमजन की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर उनको निराकृत करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    ऋषि नगर पेट्रोल पम्प के पास चाय की गुमटी चलाने वाले दयाराम चौहान ने आवेदन किया कि उनके पुत्र सुरेश की मृत्यु करंट लगने से हो गई थी। मृत्यु उपरान्त मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना के अन्तर्गत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि उन्हें कलेक्टर द्वारा मंजूर की गई थी, परन्तु अभी तक उन्हें सहायता राशि नहीं मिली है।

    मक्सी रोड उज्जैन स्थित गणेशपुरा निवासी श्री गेंदालाल ने आवेदन देकर अवगत कराया कि उन्होंने पिछले 30 वर्षों तक एक सहकारी संस्था में चौकीदार के पद पर काम किया है। सितम्बर-2008 में वे सेवा निवृत्त हो चुके हैं, परन्तु कंपनी का बोर्ड भंग होने के कारण उन्हें लगभग 67 हजार रूपये वेतन के रूप में अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं।

    नीमनवासा उज्जैन निवासी श्री अमजद खान ने समस्या बताई कि वे अत्यन्त गरीब हैं तथा टीनशेड में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है तथा वे पक्का मकान भी शासन की सहायता से बनाना चाहते हैं, परन्तु अभी तक उनका बीपीएल राशन कार्ड नहीं बना है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आवेदन किया।

    राजीवरत्न कॉलोनी निवासी श्री सूरज ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनका पट्टे के दस्तावेज गुम हो जाने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने पट्टे की नकल के लिये आवेदन तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किया है, परन्तु अभी तक उन्हें पट्टे की नकल नहीं दी गई है।

    इसी प्रकार मौलाना आजाद मार्ग हेलावाड़ी उज्जैन निवासी श्रीमती सुल्तानाबी ने शिकायत की है कि मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग योजना के अन्तर्गत स्वीकृत हुआ ऋण उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। सभी मामलों में सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 

Leave a reply