top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने बारिश के पूर्व सभी प्रमुख मार्गों के मेंटेनेंस पूरा करने के निर्देश दिये

संभागायुक्त ने बारिश के पूर्व सभी प्रमुख मार्गों के मेंटेनेंस पूरा करने के निर्देश दिये


उज्जैन-आगर मार्ग का सुधार कार्य पूर्णता की ओर

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज मंगलवार को लोक निर्माण विभाग, राज्य सड़क निगम तथा पीआईयू की संभागीय बैठक लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमुख मार्गों एवं भवन निर्माण का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में राज्य सड़क निगम के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन-आगर मार्ग का सुधार कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उज्जैन से घोंसला के बीच में मात्र 10 किलो मीटर का कार्य होना शेष है। सुधार कार्य गुणवत्तापूर्ण किया गया है। संभागायुक्त ने घोंसला बस स्टेण्ड पर पानी भरने की समस्या का निदान करने के निर्देश सम्बन्धित ठेकेदार को दिये हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एमपी सिंह सहित विभिन्न निर्माण एजेन्सियों के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री मौजूद थे।

    बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि गिट्टी, मुरम जैसी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व ही ठेकेदारों को कर लेना चाहिये एवं इसके लिये सक्षम प्राधिकारियों से अनुमति भी प्राप्त करना चाहिये। गौंण खनिज के अभाव में निर्माण कार्य किसी भी स्थिति में रूकना नहीं चाहिये। उन्होंने सभी एजेन्सियों से कहा है कि बारिश के पूर्व निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाये। संभागायुक्त ने सड़क निर्माण करने वाली एजेन्सियों को निर्देशित किया है कि वे बारिश के दौरान सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढों एवं टूट-फूट का सुधार तत्काल करें और इसके लिये एक स्पेशल टास्क फोर्स नियत करें।

    बैठक में जानकारी दी गई कि देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग का टोल का कॉन्ट्रेक्ट नवम्बर-2018 तक है, किन्तु यह सिंहस्थ के दौरान बन्द रही अवधि के मद्देनजर अप्रैल-2019 तक बढ़ाया जा सकता है। इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए फोरलेन मार्ग की डीपीआर तैयार की जा रही है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जैसे ही टोल व्यवस्था समाप्त होती है, उसके दो-तीन माह पूर्व सम्पूर्ण मार्ग का व्यवस्थित मेंटेनेंस किया जाये, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

इन्दौर-उज्जैन एवं लेबड़-जावरा फोरलेन का मेंटेनेंस शीघ्र करने के निर्देश

    बैठक में संभागायुक्त ने इन्दौर-उज्जैन फोरलेन एवं लेबड़-जावरा फोरलेन की स्थिति अत्यधिक खराब होने पर सम्बन्धित ठेकेदारों को मार्ग का मेंटेनेंस बारिश के पूर्व करने को कहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि टोल रोड का सैद्धान्तिक रूप में पांच वर्ष में रिन्यू करने का प्रावधान है, किन्तु उक्त दोनों मार्ग समय पर रिन्यू नहीं किये गये हैं। संभागायुक्त ने इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दोनों मार्ग के ठेकेदारों से आगामी सात दिवस में रिन्यूअल का प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है।

जावरा-नयागांव फोरलेन का रिन्यूअल हुआ

    बैठक में जानकारी दी गई कि जावरा से नयागांव तक के 127 किलो मीटर मार्ग का रिन्यूअल ठेकेदार द्वारा समय पर कर दिया गया है एवं मार्ग अच्छी गुणवत्ता का है। संभागायुक्त ने सम्बन्धित ठेकेदार को बधाई देते हुए कहा है कि अन्य सड़कों के ठेकेदार भी इनसे प्रेरणा लेकर अच्छा कार्य करें। बैठक में उज्जैन-जावरा टोल मार्ग की स्थिति पर भी चर्चा की गई तथा निर्देश दिये गये कि इस मार्ग के रिन्यूअल के प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत किये जायें। बैठक में रतलाम-सैलाना-बांसवाड़ा, बड़नगर- सुन्दराबाद सहित अन्य मार्गों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया।

लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू की समीक्षा की

    संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जा रही सड़कें एवं भवनों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पीआईयू (प्रोजेक्ट इंम्प्लीमेंटेशन यूनिट) द्वारा निर्मित किये जा रहे भवनों की प्रगति की जानकारी ली एवं दिशा-निर्देश दिये। संभागायुकत ने पीआईयू को निर्देशित किया है कि वे समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करे। पीआईयू का गठन इसलिये हुआ है कि शासकीय भवनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर निर्माण हो। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि संभाग में विभाग द्वारा कुल 693 सड़कें निर्मित की गई हैं तथा इनकी लम्बाई 5754 किलो मीटर है। वर्तमान में परफारमेंस गारंटी के तहत 319 सड़कें निर्मित की गई हैं तथा इनकी लम्बाई 1477 किलो मीटर है। सभी सड़कें गड्ढामुक्त हैं। संभाग में कुल 174 सड़कों का नवीनीकरण किया गया है, जिनकी लम्बाई 653 किलो मीटर है। नवीनीकरण पर 69.54 करोड़ रूपये का व्यय किया गया है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि नवीनीकरण के सभी कार्य जून माह तक पूर्ण किये जायें। बैठक में जानकारी दी गई कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 185 मार्गों का पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया है, जिनकी लम्बाई 852 किलो मीटर है। लोक निर्माण विभाग की बुक में 3187 आवासीय भवन एवं 2031 गैर-आवासीय भवन हैं, जिनका संधारण किया जाता है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि भू-अर्जन के कारण कोई भी निर्माण रूकना नहीं चाहिये।

    संभागायुक्त ने शिक्षा विभाग के लिये तैयार किये जा रहे माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य अप्रारम्भ होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि जितने भी कार्य अप्रारम्भ हैं, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ किया जाये।    

Leave a reply