गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा ने किये महाकाल दर्शन
उज्जैन। फ़िल्म अभिनेता गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता गोविंदा आहूजा सोमवार
को उज्जैन पहुंची। उज्जैन पहुंचकर उन्होंने मित्र कांग्रेस नेत्री पुष्पा
चौहान के साथ बाबा महाकाल तथा काल भैरव मंदिर के दर्शन किये। बाबा महाकाल
के दरबार में उनका पं. रमण त्रिवेदी ने गोविंदा के उज्जैन आगमन की
झलकियां फोटो के रूप में उन्हें सौंपी। यहां से वे पुष्पा चौहान के निवास
पर पहुंची यहां सुनीता आहूजा का अभिनंदन किया।