top header advertisement
Home - उज्जैन << पुष्य नक्षत्र में जल मंदिर का हुआ शुभारम्भ

पुष्य नक्षत्र में जल मंदिर का हुआ शुभारम्भ



उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा पूर्वजों की स्मृति
में पीपलीनाका रोड स्थित प्रसिद्ध बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर सोमवार
को सोम पुष्य के शुभ अवसर पर प्याऊ का शुभारम्भ हुआ।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति
द्वारा पित्र पुरुष साकेत वासी दादाजी स्व. शिवनारायण व्यास एवं बाबा
साहब स्व. दामोदर व्यास की स्मृति में सोम पुष्य के शुभ संयोग में बाबा
गुमानदेव हनुमान जल मंदिर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर परम पूज्य
महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ नरसिंह दास महाराज, महामंडलेश्वर ज्ञानदास
महाराज, श्रीमहंत दिग्विजयदास महाराज, ज्यों पं. श्यामनारायण व्यास,
गीतानंद महाराज, शहर कोंग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, वरिष्ठ अभिभाषक
दिनेश पण्ड्या, बालकृष्ण भंसाली, प्रमोद जोशी आदि गणमान्यजन उपस्थित हुए।

Leave a reply