top header advertisement
Home - उज्जैन << राही स्मृति समारोह में आज व्याख्यानमाला एवं काव्य गोष्ठी

राही स्मृति समारोह में आज व्याख्यानमाला एवं काव्य गोष्ठी


उज्जैन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार एवं जनकवि स्व. मानसिंह राही की 34वीं पुण्यतिथि पर व्याख्यान माला और काव्य गोष्ठी का आयोजन आज 24 अप्रैल सायंकाल 6 बजे श्री मानसिह राही उद्यान पत्रकार कालोनी रविशंकर नगर पर किया जाएगा। 

राही स्मृति समारोह के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार रमेश दीक्षित और डॉ. शिव चौरसिया वरिष्ठ साहित्यकार रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कल्याण जैन करेंगेे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा पत्रकारों और साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा। राही स्मृति समारोह को सफल बनाने की अपील मोर्चा के महानियंत्रक कपूरचन्द यादव, वरिष्ठ पत्रकार क्रान्तिकुमार वैद्य, नरेश सोनी, मनोज त्रिवेदी, दीपेश वाधवानी, अर्जुनसिंह राही, कमलसिंह राही एवं मनोमय जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने की है।

Leave a reply