प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 9418 आवास पूर्ण
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत 170 हितग्राही लाभान्वित
उज्जैन | उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9418 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। यह लक्ष्य का 94.5 प्रतिशत है। राज्य शासन लक्ष्य पूर्ण करने के कारण जिले को 2 हजार आवास और आवंटित कर दिये गये हैं। उज्जैन जिले की उज्जैन जनपद 100 प्रतिशत आवास पूर्ण कर प्रथम स्थान पर है।
इसी तरह जिला पंचायत उज्जैन मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले व्यक्तियों की संतुष्टि के साथ समाधान करने में अग्रणी है। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उज्जैन में वर्ष 2017-18 में 167 हितग्राही के लक्ष्य के विरूद्ध 170 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। यह उपलब्धी 101.8 प्रतिशत रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष में 167 हितग्राहियों को लाभान्वित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की गई है। यही नहीं जिला पंचायत उजजैन द्वारा सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण भी उत्कृष्टतापूर्वक करते हुए शिकायतों का 68 प्रतिशत संतुष्टि सहित निराकरण किया गया है। जिला पंचायत ने प्रदेश में ''''ए'''' श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है।
पेंशनरों का 99 प्रतिशत आधार सीडिंग किया गया
पेंशन प्राप्त करने वाले जिले के सभी हितग्राहियों में से 99.97 प्रतिशत हितग्राहियों के आधार नम्बर की सीडिंग की जा चुकी है। इसी तरह उज्जैन जिले में 102 दिव्यांगजनों का विगत वर्ष विवाह कराया गया। वयोश्री योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर वृद्धजनों का चयन कर 4207 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किये गये।