top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को किया जा रहा है वित्तीय साक्षर

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को किया जा रहा है वित्तीय साक्षर


 

उज्जैन | जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक श्री अजय तंवर ने बताया है कि जिले में जारी ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत बैंकों द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर किया जा रहा है। अभियान के तहत बैंकों द्वारा खाते खोलना, रूपे कार्ड उपलब्ध करवाना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि अभियान के तहत अब तक जन धन योजना के तहत 361 खाते खोले जा चुके हैं एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 220 व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 116 आवेदक पंजीकृत हुए हैं। साथ ही ग्रामीणों को डिजिटल तरीके से रूपये जमा करने व निकालने की जानकारी भी दी जा रही है।

Leave a reply