top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल लोक अदालत में 1914 पक्षकार हुए लाभान्वित

नेशनल लोक अदालत में 1914 पक्षकार हुए लाभान्वित


 

उज्जैन |  रविवार 22 अप्रैल को जिला न्यायालय भवन उज्जैन में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बीके श्रीवास्तव ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ किया।
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये जिला एवं तहसील स्तर पर कुल 21 खण्डपीठों का गठन किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में कुल 20489 प्रकरण रखे गये, जिनमें से 1602 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रकरणों के निराकरण से 1914 पक्षकार लाभान्वित हुए। साथ ही 3 करोड़ 35 लाख 9 हजार 875 रूपये की राशि का अवार्ड पारित हुआ।
    इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के संयोजक श्री गजेन्द्रसिंह, स्टेट बार काउंसिल सदस्य श्री प्रताप मेहता, मण्डल अभिभाषक संघ के सचिव श्री ओमप्रकाश सारवान, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जीपी अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पदमेश शाह एवं समस्त न्यायिक अधिकारी, पैनल अधिवक्तागण तथा पैरालीगल वॉलेन्टियर्स उपस्थित थे।

Leave a reply