top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता पर आधारित 3R जीरो वेस्ट मानव श्रृखंला का आयोजन

स्वच्छता पर आधारित 3R जीरो वेस्ट मानव श्रृखंला का आयोजन



महापौर ने कहा आऔ बनाये उज्जैन को जीरो वेस्ट सिटी
उज्जैन, दिनांक - 22.4.2018 -  नगर पालिक निगम उज्जैन में चल रहे स्वच्छता अभियान में स्वच्छता अभियान की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेंनेजमेंट एंड सर्विसेस द्वारा उज्जैन शहर को जीरो वेस्ट सिटी बनाने के लिये आज दिनांक 22.04.18 को दषहरा मैदान पर 500 से अधिक नागरिकों द्वारा 3R जीरो वाली वेस्ट मानव श्रृखलां वाली आकृति बनायी गई। 3R से तात्पर्य (Reduce, Reuse, Recycle) हमारे घर से निकलने वाले कचरे को कम करना, कचरा का पुनः उपयोग करना और कचरे का पुनः चक्रण करना। 3R का मुख्य उदेदष्य है कि उज्जैन सिटी को वेस्ट सिटी बनाना है। इसी उदेदष्य को लेकर आज मानव श्रृखंला का आयोजन किया गया। 
 इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा संबोधित करते हुये कहा की हम हमारे घर से निकलने वाले कचरे को बाहर नहीं फकेंगे, हमारे घर से निकलने वाले समस्त कचरे का कही न कही फिर से उपयोग करेंगे, हम गीले कचरे से हमारे घर में खाद बनायेंगे और सुखे कचरे को पुनः उपयोग में लेगें। हम हमारे शहर को जीरो वेस्ट बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे एवं आप सभी शहर वासियों के सहयोग से उज्जैन को स्वच्छ अभियान में नम्बर वन पर ले जायेंगे।
      इस अवसर पर कार्यक्रम के समापन पर नगर निगम के ब्राण्ड एम्बेसेडर स्वामी मुस्कुराके द्वारा सभी को जीरों वेस्ट सिटी बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रभारी श्री मांगीलाल कडेल, झोन अध्यक्ष श्री बुद्विप्रकाष सोनी, उपायुक्त श्री मनोज पाटक, श्री योगेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस मेहते, पीसी यादव, मनोज राजवानी, नगर निगम के सहयोगी सस्था टीम डिवाईन और टीम ज्वाला के मेम्बर उपस्थित रहें, साथ ही उत्कृष्ट के एन.एसएस के मेम्बर, रिलांयन्स गु्रप, अक्षत किक्रेट एकेदमी के मेम्बर उपस्थित रहें।

 

 

 

Leave a reply