पुष्य नक्षत्र में पिलाएंगे बच्चों को स्वर्ण प्राशन औषधि
ujjain @ पुष्य नक्षत्र के अवसर पर सोमवार सुबह 16 साल की उम्र तक के बच्चों को शहर में तीन पंचकर्म केंद्रों पर रोग रक्षक और स्मृति वर्धक टॉनिक स्वर्ण प्राशन पिलाई जाएगी। वैद्य एसएन पांडेय ने बताया व्यासनगर के सामने ऋषिनगर, गीता कॉलोनी बुधवारिया और बिरला अस्पताल के सामने अलकनंदा नगर पर सुबह से बच्चों को विशेषज्ञ वैद्यों द्वारा औषधि पिलाई जाएगी।