आज से मिशन इंद्रधनुष बच्चों को घर बैठे टीके
Ujjain @ मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 27 अप्रैल तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें दो वर्ष तक के 3300 बच्चों और 1200 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। मिशन के तहत गांव में टीकाकरण का यह कार्यक्रम अप्रैल के साथ मई और जून में भी 23 से 27 तारीख के बीच होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक विश्वनाथन ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिलों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को अभियान के दौरान अवकाश नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ को 90 प्रतिशत लक्ष्य से अधिक प्राप्ति के लिए पीपीपी मॉडल विकसित करने को कहा है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि लक्षित गांव में से मंदसौर जिले के ग्राम झकरता और टीकमगढ़ जिले के ग्राम गणेशगंज खास में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने इन गांव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है।