top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में आज ब्लैक आउट

बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में आज ब्लैक आउट


 

उज्जैन। अन्नपूर्णा ग्रुप द्वारा बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज 23 अप्रैल को दौलतगंज से फ़व्वारा चौक तक शाम 7 से 7.30 तक ब्लैक आउट रखा जाएगा एवं मोमबत्ती जलाकर मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

अन्नपूर्णा ग्रुप अध्यक्ष सुभाष यादव, संरक्षक पं. योगेश शर्मा, पं. मनीष शर्मा, संयोजक प्रतीक जैन, संचित शर्मा, अशोक सारवान, धर्मेन्द्र गुप्ता, महेश सुगंधी, शैलू परमार, राकेश चौहान, संजय बरोड़ ने विनम्र अपील करते हुए कहा कि हमारे यहां या आप के यहाँ सभी के यहां बेटियां है, यहां न कांग्रेस है न बीजेपी। आप और हम सब बेटी के पिता, बहन के भाई और माँ के बेटे है। ये घटनाये कलंकित करती है आप सभी  इस विरोध में शामिल हों। हम भी किसी माँ के बेटे है, हम भी किसी बहन के भाई है, और हम भी किसी बेटी के पिता है। क्या कानून, क्या शासन और क्या सरकार, इन सब के पहले हम इंसान है।

Leave a reply