top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र का पहला सौभाग्य संभाग बनने जा रहा उज्जैन

मप्र का पहला सौभाग्य संभाग बनने जा रहा उज्जैन



15 तक होगी घोषणा, डेढ़ लाख से ज्यादा कनेक्शन दिए संभाग में 
उज्जैन। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के तहत आने वाला उज्जैन राजस्व संभाग मप्र का पहला सौभाग्य संभाग बनने जा रहा हैं। 15 मई तक यहां पौने दो लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत जारी कर दिए जाएंगे। वर्तमान में डेढ लाख के करीब कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अक्टूबर 2017 से प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य का संचालन किया जा रहा हैं। इसके तहत सौभाग्य विन एप के माध्यम से कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बीपीएल को निःशुल्क व अन्य को मात्र पांच सौ रूपए में वह भी पचास की किश्त में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। सौभाग्य योजना के तहत उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, आगर, देवास जिले शत प्रतिशत घरों व परिवारों में स्वयं के बिजली कनेक्शन वाले हो चुके हैं। शेष जिले में उज्जैन में मात्र एक फीसदी, रतलाम में तीन फीसदी एवं शाजापुर में 4 फीसदी काम बचा हैं। इसे दो सप्ताह में हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। रोजाना सौभाग्य की कार्यप्रगति की समीक्षा भी कंपनी स्तर पर हो रही हैं। प्रबंध निदेशक श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि उज्जैन संभाग मप्र का पहला सौभाग्य संभाग बनने जा रहा हैं। जून तक कंपनी क्षेत्र का इंदौर राजस्व संभाग इस श्रेणी में आ जाएगा। पांच चीजे किट में मुफ्त-बिजली कंपनी की ओर से सौभाग्य किट भी दी जा रही हैं। इसमें मोबाइल चार्जर, बोर्ड, स्वीच, एलईडी के अलावा सर्विस केवल शामिल हैं।

Leave a reply