top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला



उज्जैन। डीजल पेट्रोल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में माधव नगर
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को टावर
चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर डीजल पेट्रोल की मूल्य
वृद्धि वापस लेने की मांग की।
अजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि यूपीए की सरकार में कच्चे तेल की कीमत लगभग
125 रूपये प्रति बैरल थी इसके बावजूद उपभोक्ताओं को पेट्रोल 65 रुपये
प्रति लीटर मिलता था और डीजल लगभग 50 रुपए प्रति लीटर मिलता था उसके
विपरीत मोदी सरकार में कच्चे तेल की कीमत 40 से 60 रुपये प्रति बैरल होने
के बावजूद उपभोक्ताओं को इसका लाभ ना देते हुए उन पर अलग-अलग टैक्स के
रूप में करोड़ों रुपए वसूले जा रहे हैं इन सब को देखते हुए आज कांग्रेस ने
उक्त प्रदर्शन किया। साथ ही डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि को भविष्य में
नहीं रोका गया ओर टैक्स कम नहीं किए गए तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध
आंदोलन करेगी। भारत में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा
टैक्स वसुला जाता है इन सब की लड़ाई को लेकर कांग्रेस पार्टी सभी आमजन के
साथ हैं। शहर कांग्रेस सचिव मनीष के अनुसार इस अवसर पर पार्षद आत्माराम
मालवीय, संजय ठाकुर, विक्की यादव, उमेश सेंगर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष
अंजू जाटवा, सीता सोनी, सुरेंद्र मरमट, पुरुषोत्तम नागराज, जगदीश
रघुवंशी, चंदन जाटवा, दीपक मेहरा, दीपक झांझोट, नीरज सोलंकी, प्रकाश
मेहरा, राजेश मेहरा, पल्ली डॉ. नागवंशी, बीएल चौहान, शक्ति वर्मा, मनोज
पांडेय, देवव्रत यादव, साकिब कुरैशी, अशोक वर्मा, हेमंत गोमे, तेजकरण
बिलोनिया, अशोक सारवान, डॉ. हरिशंकर वर्मा, अशोक भारती, ललित लुल्ला,
नरेंद्र राठौर, अर्जुन राठौर, धर्मेंद्र ठाकुर, राहुल बन्ना नवा खेड़ा,
प्रकाश मेहरा, मोहित मालवीय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply