पशुओं के लिए जमीन पर, पक्षियों के लिए पेड़ों पर बांधे जलपात्र
उज्जैन। ’कर्म सेवा-धर्म सेवा’ परिवार द्वारा गम्भीर डेम रोड ग्राम विनायका स्थित मंशा माता मंदिर प्रांगण में पशुओं के लिये बड़े जलपात्रो की व्यवस्था कि गयी व पक्षियों के लिये छोटे जलपात्रो की व्यवस्था पेड़ों के ऊपर की गयी। संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर के अनुसार इस अवसर पर ग्रामवासियों को रोज जलपात्र भरने का संकल्प भी करवाया गया तथा मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिये प्याऊ लगवाई गई। संस्था सदस्यों ने शहरवासियों ने अनुरोध किया है कि वे भी अपने घर पर पशु-पक्षियों के लिये जल पात्रों की व्यवस्था अवश्य करें।