top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ 2016 के दो वर्ष पूर्ण होने पर बितायें कुछ पल मां क्षिप्रा के चरणों में

सिंहस्थ 2016 के दो वर्ष पूर्ण होने पर बितायें कुछ पल मां क्षिप्रा के चरणों में


पूजन कर लिया मां क्षिप्रा को स्वच्छ रखने का संकल्प-अधिकारियों को सद्बुध्दि प्रदान करने हेतु की प्रार्थना

उज्जैन। स्वच्छ क्षिप्रा अभियान समिति सिंहस्थ 2016 द्वारा 22 अप्रैल को सिंहस्थ 2016 के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘आओ कुछ पल बितायें मां क्षिप्रा के चरणों में’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मां क्षिप्रा का पूजन अर्चन कर मां क्षिप्रा को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। 

स्वच्छ क्षिप्रा अभियान समिति के अध्यक्ष व भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने बताया कि इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न जानकारी क्षिप्रा स्वच्छता को लेकर दी गई व किस प्रकार से स्वच्छता के लिए प्रशासन को कार्य करना चाहिये इसके सुझाव समिति समय-समय पर शासन-प्रशासन को देती रहती है। रविवार को भी कार्यक्रम के दौरान मां क्षिप्रा के पवित्र तट पर आने वाले हजारों श्रध्दालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं। यहां यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, घाटों पर सीढ़ियों पर अत्यधिक चिकनाई है। समिति द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि इन सब अव्यवस्थाओं को तुरंत दूर करें व घाट के किनारों पर गर्मी में जो पत्थर अधिक गर्म होते हैं, गर्मी से बचने के लिए ठंडा पेंट किया जावें व सभी ने मां क्षिप्रा से प्रार्थना की कि जो जिन अधिकारियों के कांधों पर क्षिप्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी है उन्हें सद्बुध्दि प्रदान करें। इस अवसर पर दत्त अखाड़ा के गादीपति पीरजी का सम्मान भी किया व उनसे आशीर्वचन प्राप्त किये। मुकेश टटवाल के साथ ही इस अवसर पर समिति के भगवानदास गिरी, पुरूषोत्तम टेलर, तुलसी खत्री, सुधीर सक्सेना, मुकेश धाकड़, आनंद खीची, हेमंत सेन, राधेश्याम वर्मा, कृष्णा चौहान, ओमप्रकाश मोहने, विजय चंद्रावत, महेन्द्र गोमे आदि कार्यकर्ता व नागरिकगण उपस्थित थे। 

Leave a reply