भोपाल से आए अधिकारियों ने समझाई जीएसटी की बारीकियां
ujjain @ प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से लागु किये गए जीएसटी के चलते उज्जैन के निजी होटल में आज जीएसटी को समझाने हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई। जहां शहरभर के व्यापारी इस कार्यशाला में शामिल हुए । केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के बाद से प्रदेश सरकार ने भी एक जुलाई से प्रदेश में जी एसटी लागू किया है। जहां एक अप्रेल से इसकी निगरानी भी की जा रही है। जानकारी के अभाव में जीएसटी अधिकांश व्यापारियों के लिए सुविधा के साथ ही मुसीबत भी बन रहा है। जिसके चलते जीएसटी को समझने के लिए आज उज्जैन के निजी होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां भोपाल से आये जानकारों ने जीएसटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जीएसटी को कैसे मेनेज किया जाये, किस तरह से व्यापार में आसानी से जीएसटी का भुगतान करें। इस बारे में जानकारी दी गई।