तापमान हुआ कम, लेकिन नहीं मिल रही गर्मी से राहत
Ujjain @ शहर में चल रही तेज हवा के असर से बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में एक डिग्री की कमी आई है बावजूद लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पाई है। दिनभर 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी तेज हवा चलती रही, जिसके कारण दिन में तापमान 1 डिग्री लुढ़क गया। तापमान कम होने और तेज हवा चलने के बावजूद भारी उमस बनी रही। रात के तापमान में आधा डिग्री का उछाल आया।