एएवीआईएन में निकली भर्तियां
ऐविन तमिलनाडु सहकारी दूध उत्पादक संघ (एएवीआईएन)ने सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के रिक्त पडे 27 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 09 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. सीनियर फैक्टरी असिस्टेंट : 25 कुल पद।
2. एग्जीक्यूटिव : 02 कुल पद।
पदों की संख्या : 27 कुल पद।
शैक्षिक योग्यता : सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को 10वीं, 12वीं (या) किसी भी ट्रेड में आईटीआई होना पास होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
http://aavinmilk.com/hrmdu1704182.html