संभागायुक्त निर्वाचन के सम्बन्ध में आज वीसी लेंगे
उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग/राज्य निर्वाचन के सम्बन्ध में संभागायुक्त श्री एमबीओझा उज्जैन संभाग की वीसी शुक्रवार 20 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से लेंगे। वीसी में निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक जिला निर्वाचन
अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश देंगे।संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को प्रात:11 बजे संभागायुक्त ईआरओ नैट पर विधानसभावार विभिन्न प्रकार के फार्म्स के निराकरण के प्रतिवेदन यथा- विधानसभा में प्राप्त फार्म नम्बर-6, 6ए, 7, 8, 8ए की संख्या एवं उनके निराकरण की स्थिति पर चर्चा की जायेगी। ईआरओ, एईआरओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण तथा बीएलओ एप के द्वारा विधानसभावार मतदाता सूची के सत्यापन हेतु डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा की जायेगी। इसी तरह संभागायुक्त बीएलओ एप पर
'फेमिली टैगिंग' एवं 'ईलेक्टर्स विथ ऑल डिटेल्स' की अद्यतन स्थिति, बीएलओ सुपरवाइजर द्वाराकार्य में बीएलओ का सहयोग, ईसीआई-पीजीआर पर पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति एवं ईसीआई- पीजीआर पोर्टल पर बीएलओ एवं मतदान केन्द्र की जानकारी अपडेट करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा। वीसी में नगर पालिकाओं एवं पंचायतों में फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2018 हेतु संशोधित प्रक्रिया, कंट्रोल टेबल का सत्यापन और मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा संशोधित प्रक्रिया पर चर्चा की जायेगी। नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु निर्वाचन कार्यक्रम, स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों और मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अन्तर्गत दायर याचिकाओं की जानकारी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उक्त बिन्दुओं से सम्बन्धित समस्त एजेण्डावार जानकारी सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ अपने-अपने जिले के एनआईसी केन्द्र पर उपस्थित रहने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये हैं।