उर्जा मंत्री सहित अन्य नेताओं ने की परशुराम दर्शनयात्रा पर पुष्पवर्षा
उज्जैन। बाबा महाकाल के दरबार से निकली श्री भगवान परशुराम दर्शन यात्रा का छत्रीचौक पर पं. गौरव सांचोरा मित्र मंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान उर्जा मंत्री पारस जैन, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रदीप पांडे, महापौर मीना जोनवाल, झोन अध्यक्ष विनीता शर्मा, मोहन जायसवाल, विजयलक्ष्मी सांचोरा, बुध्दिविलास उपाध्याय, गब्बर भाटी आदि उपस्थित थे।