top header advertisement
Home - उज्जैन << पत्रिका में दिया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ का संदेश

पत्रिका में दिया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ का संदेश



6 भाईयों के संयुक्त परिवार की बेटी की शादी जिसमें पढ़ाई, गृह कार्य के साथ बेटियां शस्त्र भी चलाती हैं
उज्जैन। 72 वर्षों से माधवनगर फ्रीगंज गैर ध्वज चल समारोह में अखाड़ा निकालने वाले गोईया परिवार ने अपनी बेटी की शादी में पत्रिका के माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ का संदेश दिया। 6 भाईयों के संयुक्त परिवार की बेटियों को संस्कार, मर्यादा के पाठ के साथ सशक्तिकरण की पढ़ाई भी कराई गई है, इस परिवार की बेटियां पढ़ाई और गृह कार्य के साथ अखाड़ों में शौर्य प्रदर्शन कर शस्त्र भी बखूबी चलाती हैं। 
स्व. हिम्मतसिंह खलीफा के नाम से पहचाने जाने वाले इस परिवार में रामचरण गोईया की पुत्री टीना गोईया का विवाह 26 अप्रैल को होने जा रहा है। आकर्षक पत्रिका में एक पन्ना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संदेश के नाम किया गया इस संदेश में लिखा है ‘‘नया दौर है उसको तुम अपनाओ, अपनी छोटी सोच को पंख लगाओं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, उंचे विचारों की ओर कदम बढ़ाओ’’। परिवार के रामदयाल गोईया, रामेश्वर गोईया, देवीसिंह गोईया, प्रदीप गोईया, धर्मेन्द्र गोईया, सन्नी गोईया, अंकित गोईया, दीपक गोईया, शुभम गोईया ने प्रत्येक व्यक्ति से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के इस संदेश को आत्मसात करने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply