श्री संकेत भोंडवे ने कलेक्टर उज्जैन का कार्यभार सौंपा
निदेशक, राजमार्ग के पद पर केन्द्र सरकार में हुई है पदस्थापना
उज्जैन | भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने आज गुरूवार को पूर्वाह्न में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उज्जैन का कार्यभार अपर कलेक्टर उज्जैन श्री वसन्त कुर्रे को सौंप दिया। श्री भोंडवे की पदस्थापना केन्द्र सरकार में निदेशक, राजमार्ग के पद पर की गई है। वे वहां शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।
जिले में नये कलेक्टर की पदस्थापना तक अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे प्रभारी कलेक्टर के रूप में उज्जैन जिले का कार्य देखेंगे। श्री कुर्रे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हैं।