top header advertisement
Home - उज्जैन << वसुंधरा दिवस पर 22 अप्रैल को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

वसुंधरा दिवस पर 22 अप्रैल को होंगे विभिन्न कार्यक्रम


 

उज्जैन | विश्व वसुंधरा दिवस 22 अप्रैल के अवसर पर एप्को भोपाल द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रमों में व्याख्यान, स्लोगन प्रतियोगिता, रैली होगी और सभी प्रतिभागियों को कपड़े के थैलों का वितरण किया जायेगा।
   वसुंधरा दिवस वर्ष 2018  का विषय "एण्ड प्लास्टिक पाल्यूशन" है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं जन-मानस में प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जागृति पैदा करना है। साथ ही, रि-ड्यूस, रि-यूज और रि-साइकल (R-3) की अवधारणा लोगों को समझाना भी है। उद्देश्य है कि दैनिक जीवन में प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग न्यूनतम हो सके।  
   वसुंधरा दिवस पर राष्ट्रीय हरित-कोर योजना में भोपाल जिले के 4 ईको क्लब विद्यालय में 19 और 20 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस क्रम में 19 अप्रैल को शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अरेरा कॉलोनी तथा 20 अप्रैल को  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चूना भट्टी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Leave a reply