एसएमएस पर किसान नहीं आते हैं तो दूसरे किसानों की उपज खरीदी जा सकेगी
मुख्य सचिव की वीसी में दिये गये निर्देश
उज्जैन | प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी की जा रही है। इसके लिये किसानों को एसएमएस किये जाते हैं। जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त होता है वे निर्धारित तिथि पर मंडी में आकर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचते हैं। यदि निर्धारित तिथि पर जिन किसानों को एसएमएस किया गया है वे नहीं आते हैं, तो उपार्जन केन्द्रों पर दूसरे किसानों से भी अब समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर खरीदा जा सकेगा। अब किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किए गए एसएमएस की तिथि को भी वे परिवर्तित करा सकेंगे।
मुख्य सचिव श्री बसन्त प्रताप सिंह की वीसी में आज गुरूवार को यह जानकारी देते हुए निर्देश दिये गये कि इसके लिये सम्बन्धित सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन किया जाए। उज्जैन जिला मुख्यालय पर एनआईसी वीसी कक्ष में वीसी में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, प्रभारी कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री विजय जे., संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
असंगठित मजदूर पंजीयन
वीसी में बताया गया कि प्रदेश में असंगठित मजदूरों का पंजीयन बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में लगभग 01 करोड़ 95 लाख हो गया है। इसमें याद रखा जाये कि जिनके पास 01 हेक्टेयर या उससे कम भूमि हो, उसी का असंगठित मजदूर का पंजीयन वैध माना जाएगा। इससे अधिक भूमि होने पर पंजीयन न किया जाए। पंजीयन की तिथि 30 अप्रैल तक किए जाने की भी कार्रवाई की जा रही है।
ग्राम स्वराज अभियान
वीसी में बताया गया कि मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में गत 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है तथा आगामी 30 अप्रैल तक इसे चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत मुख्य रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, इन्द्रधनुष योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाए तथा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
सौभाग्य योजना में प्रदेश अव्वल
बताया गया कि मध्य प्रदेश में सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश भारत में अव्वल रहा है। प्रदेश में 12 लाख 85 हजार हितग्राहियों को विद्युत कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
पुराना जाति प्रमाण-पत्र मान्य
जानकारी दी गई कि लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त जाति प्रमाण-पत्र के अलावा पहले एसडीएम द्वारा बनाया गया जाति प्रमाण-पत्र भी मान्य किया जाएगा। यदि किसी के पास पुराना जाति प्रमाण-पत्र है तो उसे नया डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिये पटवारी के सत्यापन की आवश्यकता नहीं है।
पेयजल परिवहन की आवश्यकता न पड़े
वीसी में निर्देश दिए गए कि सभी जिलों में पेयजल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा प्रयास किए जाएं कि पर्याप्त पानी हर घर में पहुंचे। आवश्यकता अनुसार सिंगल फेज मोटरें लगाई जाएं। परिवहन की आवश्यकता कम से कम पड़े।
स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित होंगे
प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आगामी माह से प्रदेशभर में स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में विभिन्न नियोजकों को आमंत्रित किया जाएगा, जो कि युवाओं को रोजगार देंगे। मई-जून में ब्लॉक स्तरीय तथा जुलाई के माह में जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन होगा। इन सम्मेलनों में शासन के सम्बन्धित 17 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ ही जुलाई माह में संभाग स्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन किया जाएगा।