top header advertisement
Home - उज्जैन << 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में 158 जोड़ों का विवाह हुआ

108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में 158 जोड़ों का विवाह हुआ



बलाई समाज के तत्वावधान में 158 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
उज्जैन। 15 से 18 अप्रेल तक बलाई समाज के संयोजन में चिंतामन बाईपास रोड
पर आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति 18 अप्रैल को सुबह
11 बजे हुई। इसके बाद 12 बजे दोपहर से 158 जोड़ों को पावन यज्ञशाला में
परिणय सूत्र में बंधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यज्ञ संचालन के लिए आई शांतिकुज्ज हरिद्वार की विद्वानों की टोली ने ही
विवाह संस्कार कराया। करीब 130 स्थानीय गायत्री परिवार के उपाचार्यों ने
संस्कार संपन्न कराने में सहयोग किया। आयोजन समिति की ओर से भी सदसाहित्य
नव दम्पतियों को प्रदान किया गया। शांतिकुज्ज हरिद्वार केे टोली नायक
जितेंद्र मिश्रा ने नव दम्पतियों को आदर्श दम्पत्ति बनाने के लिए वलि
वैश्य, ग्रहस्थोचित मासिक अंशदान अपनाने और प्यार एवं सहकार से भरा पूरा
परिवार बनाने का संकल्प कराया। विवाह आयोजन समिति के संयोजक रतनसिंह
सिसोदिया, सीताराम सिसोदिया, आर.सी. कुमारिया, यज्ञ आयोजन समिति के
संयोजक प्रह्लादसिंह बोराना, सचिव बी. एल. बडोलिया डाँ प्रेम प्रकाश
बोराना, ब्रह्मानंद बानप्रस्थी, भगवान सिंह, भागीरथ मालवीय, आत्माराम
परिहार, आर. आर. मालवीय ने शांति पाठ के बाद शांतिकुज्ज के विद्वानों की
टोली की विदाई की। शांतिकुज्ज हरिद्वार के वरिष्ठ मनीषी आदरणीय रामसहाय
शुक्ला, विष्णु भाई पंड्या, दयाशंकर शर्मा, भोपाल क्षोन समन्वयक नारायण
प्रसाद शर्मा, उज्जैन उपझोन समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने भी
यज्ञशाला से नव दम्पतियों को सफल दाम्पत्य जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए
शुभाशीष दिया।

Leave a reply