top header advertisement
Home - उज्जैन << पार्षद के साथ अभद्रता, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पार्षद के साथ अभद्रता, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग



घायल महिला को ठीक होने से पहले ही डॉक्टर ने दे दी छुट्टी-महिला के पक्ष में पहुंचे पार्षद तो डॉक्टर बोले अस्पताल मेरे हिसाब से चलेगा
उज्जैन। माधवनगर जिला चिकित्सालय में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय राणा द्वारा वार्ड 40 के पार्षद आत्माराम मालवीय के साथ अभद्र व्यवहार करने पर उनकी शिकायत माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर की। 
अजीजसिंह ठाकुर के अनुसार वार्ड क्रमांक 40 निवासी महिला उमराव पति शंकरलाल के साथ वहां के लोगों ने बुरी तरह मारपीट की थी जिससे वह गंभीर घायल हो गई थी, इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें महिला के साथ कुछ लोग बुरी तरह मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। घायल होने पर महिला माधवनगर चिकित्सालय में भर्ती हुई वहां से डॉ. संजय राणा ने ठीक होने से पहले ही छुट्टी दे दी जबकि महिला को तकलीफ हो रही है। पार्षद आत्माराम मालवीय को पता चला तो वे अजीतसिंह ठाकुर, मनीष गोमे और संतोष राणा के साथ डॉक्टर से मिलने पहुंचे। यहां डॉ. राणा ने मामले की सुनवाई करने की बजाय अभद्रता की तथा कहा कि अस्पताल मेरे हिसाब से चलेगा आपके हिसाब से नहीं। डॉ. राणा द्वारा अभद्र व्यवहार करने तथा महिला की हालत में सुधार होने से पहले ही किसी दबाव में छुट्टी देने के विरोध में अजीतसिंह ठाकुर, आत्माराम मालवीय, अनुसूचित जाति अजा विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, असंगठित मजदूर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक मेहरे, लोकेश झांझोट, जगदीश रघुवंशी, संतोषसिंह राणा, मनीष गोमे ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि इस संबंध में जांच कर डॉ. राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। 

Leave a reply