मीणा समाज के 23वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
उज्जैन। मीणा क्षत्रिय समाज का 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया
पर अंकपात मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर मीणा क्षत्रिय समाज धर्मशाला पर
संपन्न हुआ। जिसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
समाज के सतीश चांदा के अनुसार मीणा समाज के तीर्थ पुरोहित ज्यो. पं.
श्यामनारायण व्यास के आचार्यत्व में सामूहिक विवाह विधि विधान के साथ
हुआ। विवाह समारोह में मुख्य रूप से सामूहिक विवाह समिति संरक्षक
अनंतनारायण मीणा, सुरेश देसवाली, कमलसिंह बमनावत, गणपतलाल बेपलावत,
छीतरसिंह डुमाला, रतनलाल चांदा, मोहनलाल जोनवाल, जगदीश जारेड़ा, दिनेश
चंदवाड़ा, सोहन पाकल, महेन्द्र पाकल, शैलेन्द्र जारेड़ा आदि उपस्थित थे।