top header advertisement
Home - उज्जैन << मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं अध्यापक सम्मेलन 22 अप्रैल को

मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं अध्यापक सम्मेलन 22 अप्रैल को



आयोजन को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक आज शाम 5 बजे क्षीरसागर बालोद्यान पर
उज्जैन। आजाद अध्यापक संघ के द्वारा के द्वारा 13 जनवरी 2018 को भोपाल
में शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर केश त्याग करने वाली
मातृशक्ति शिल्पी शिवान, अर्चना शर्मा, रेणु सागर, सीमा क्षीरसागर का
सम्मान एवं जिला व संभाग अध्यापक सम्मेलन का आयोजन प्रेमछाया परिसर में
प्रात 22 अप्रैल को 11 बजे रखा गया है। इस आयोजन हेतु जिला कार्यकारिणी
की एक आवश्यक बैठक आज 19 अप्रेल को क्षीर सागर बालोद्यान में सांय 5 बजे
रखी गयी है।
संभागीय अध्यक्ष पं. भरत शर्मा बिछडोद एवं जिला अध्यक्ष बजरंगप्रतापसिंह
तोमर ने बताया कि उक्त आयोजन में महिला प्रांत प्रमुख सारिका अग्रवाल,
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष शिवराज वर्मा एवं प्रातीय कार्यकारणी व उज्जैन
संभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील
इसार एहमद कुरेशी, बंशीलाल सोनी, जीएस मेहर, नागेश शर्मा, राजेंद्रसिंह
सोलंकी, राकेश सोनगरा, सपना मेहता, शबनम खान, शोभा पटेरिया, ममता वर्मा,
हीरालाल पवार, महेंद्र श्रीवास्तव, राजमल बालोदिया, करणसिंह रंगवाल,
नानुराम चोरसिया, प्रमोद विक्टोरिया, राकेश कुमार सोनगरा, त्रिलोक पांडे,
आशीष जोशी, मनीष वर्मा, सुनील शर्मा, विश्वविनायक सेंगर, प्रमोद व्यास,
ब्रजमोहन शर्मा, सुन्दरलाल मालवीय, इन्द्रवीरसिंह बघेल, कांता बोरासी,
राजाराम राठोर, भगवानसिंह मकवाना, बाबूलाल ऐरवाल, लाखन सिह गुर्जर, सुमित
काला, कमलसिंह चौहान, रमेशचंद्र कण्डारिया, शिवपुरी गोस्वामी, ब्रम्हदत्त
पाराशर, जीएस भदौरिया, लखन खेर, कृष्णा पंचारिया, भारती पायक, सुनील
तोमर, पप्पू परमार, राजेश बैरागी सहित आजाद अध्यापक संघ के समस्त साथियों
ने की है।

Leave a reply