top header advertisement
Home - उज्जैन << परशुराम दर्शन यात्रा का टॉवर पर किया स्वागत

परशुराम दर्शन यात्रा का टॉवर पर किया स्वागत



उज्जैन। अक्षय तृतीया पर महाकाल बाबा के दरबार से निकली परशुराम दर्शन यात्रा का स्वागत टॉवर चौक पर कांग्रेस नेता उमेशसिंह सेंगर के नेतृत्व में किया गया। समस्त ब्रह्मजनों को पुष्पहार पहनाकर व फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंकज तिवारी, मकसूद अली, अंजू जाटवा, वंदना मिमरोट, अजय शंकर तिवारी, राजीव अग्रवाल, उदयप्रताप सेंगर, विश्व विनायक सेंगर, पवन सेंगर, केशवेंद्र परमार आदि मौजूद थे।

Leave a reply