रोजगार मेला योजना के अन्तर्गत प्रदेश में उज्जैन संभाग प्रथम
उज्जैन | गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला रोजगार कार्यालयों के माध्यम से संचालित रोजगार मेला योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या के अनुसार प्रदेश में उज्जैन संभाग प्रथम स्थान पर रहा है। उज्जैन संभाग को निर्धारित लक्ष्य 9400 के विरूद्ध 15700 हितग्राहियों को रोजगार मेलों के माध्यम से प्रारम्भिक चयन किया गया। इस प्रकार उज्जैन संभाग ने 167 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया। प्रदेश में दूसरे स्थान पर ग्वालियर और तीसरे स्थान पर जबलपुर संभाग रहे हैं।
बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में देवास प्रथम एवं उज्जैन द्वितीय
रोजगार कार्यालय के उप संचालक श्री मनोज अग्निहोत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में वर्ष 2017-18 में रोजगार मेलों की उपलब्धियों में जिला रोजगार कार्यालय देवास प्रथम स्थान पर रहा है। द्वितीय स्थान पर उज्जैन जिला एवं तृतीय स्थान पर बैतूल रहा है। देवास जिले में 1400 के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 6034 हितग्राहियों का प्रारम्भिक चयन रोजगार के लिये किया गया है। वहीं उज्जैन जिले में निर्धारित 2200 के लक्ष्य के विरूद्ध 3853 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन विभिन्न कंपनियों के द्वारा किया गया है।