मुल्ला असगर अली को हदीयत शेख की उपाधि
उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफ्द्द्ल सेफुद्दीन साहब ने मुम्बई सेफी महल में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता उज्जैन के मुल्ला असगर अली भाई कम्पेलवाला को हदीयत शेख की उपाधि से नवाजा। इस उपलब्धि पर समाज के शेख इब्राहिम भाई साबिर, इकबाल सेठजीवाला, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठावाला, शब्बीर भाई नवाब, बुरहानुद्दीन, मुर्तज़ा लश्कर वाला, ताहेर अली लश्करवाला, नजमुद्दीन ताजपुर वाला सहित समाज के अन्य वरिष्ठजनों ने असगर अली भाई को मुबारकबाद पेश की व हर्ष व्यक्त किया।