शादी की पत्रिका में साइकल के प्रति जागरूकता अभियान में जुड़ने की अपील
उज्जैन। शहर में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रति रविवार निकाली जा रही साईकिल यात्रा में शामिल एक युवक ने अपनी शादी की पत्रिका में सपरिवार आने का निमंत्रण देने के साथ साईकिल के प्रति जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील भी की है। साथ ही सायकिल से होने वाले फायदे और पर्यवरण सुरक्षा का सन्देश स्लोगन के माध्यम से दिया है।
जिला साइकल पोलो एसोसिएशन के द्वारा विगत वर्ष से पर्यावरण सुरक्षा और साइकल के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रति रविवार सायकल यात्रा निकाली जाती है। जिसमें सेठी नगर निवासी अमित पंड्या भी अभियान की शुरुआत से शामिल है। आज 18 अप्रैल को अमित की शादी है तो अमित ने अपनी शादी की पत्रिका में पर्यवरण सुरक्षा और सायकल के प्रति जागरूकता अभियान से जुड़ने की अपील को पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित करवाया है। अमित ने अपनी पत्रिका में स्लोगन के माध्यम से भी सायकिल और पर्यवरण सुरक्षा का सन्देश भी छपवाया है। जिसमें लिखा है ‘‘साइकिल को आदत बनाये शर्म नही, एक सायकिल बनाये दो काम पर्यवरण सुरक्षा और व्यायाम’’। अमित ने बताया पर्यावरण के प्रति जिला सायकिल पोलो एसोसिएसन के सायकिल अभियान से प्रेरित होकर अपनी शादी की पत्रिका में भी अभियान से जुड़ने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक पर्यवरण सुरक्षा और सायकल के प्रति जागरूकता का सन्देश जाए। पंड्या ने बताया वह अपने दैनिक कार्य अधिकांश सायकल से ही करते है। जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्ष सिंह ने अमित पंड्या द्वारा की गई इस सरहानीय पहल का स्वागत किया।