25 देहदान, 75 नेत्रदान के संकल्प पत्र संभागायुक्त को सौंपे
उज्जैन। अखिल भारत मानस परिवार के संस्थापक अध्यक्ष संत सुमनभाई मानस भूषण द्वारा शहर व गांवों में जनजागरण अभियान के अंतर्गत देहदान व नेत्रदान के 100 से ज्यादा संकल्प पत्र भरवाये गये हैं। इन संकल्प पत्रों की फाईल मंगलवार को संभागायुक्त एम.बी.ओझा को संत सुमनभाई द्वारा सौंपी गई।
आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी के अनुसार इन संकल्प पत्रों में देहदान व नेत्रदान वाले दानदाताओं के निष्पादन की व्यवस्था मौन तीर्थ पर उपलब्ध न होने से संकल्प पत्र निरर्थक हो जाते हैं इस कारण आज 25 देहदान व 75 नेत्रदान के संकल्प पत्रों की फाईल संभाग आयुक्त एम.बी. ओझा को संत सुमनभाई ने सौंपी ताकि लोगों द्वारा भरे गये संकल्प पत्रों का निष्पादन हेतु संबंधित विभागों के माध्यम से संकल्प पत्रों का उद्देश्य पूर्ण हो। इस संकल्प पत्रों में शहर व गांवों के कई प्रतिष्ठित लोगों व गणमान्यजनों के नाम भी हैं। गंगाघाट के हिमांशु कौशिक, मोदी व आश्रम के कई पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।