top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 फीट उंची छत्रीपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का हुआ अनावरण

10 फीट उंची छत्रीपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का हुआ अनावरण



उज्जैन। श्री शिवाजी राजे सेना समिति द्वारा मंगलवार को ग्राम बांसखेड़ी में 10 फीट उंची छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया। 
समिति अध्यक्ष अजय शिंदे के अनुसार अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर, सांसद चिंतामणि मालवीय, देवास के युवराज विक्रमसिंह पंवार, क्षत्रिय मराठा समाज अध्यक्ष यशवंतराव पंवार, सांसद प्रतिनिधि अनिल धर्मे, समाजसेवी राजेश खोयरे, युवा नेता जयंतराव गरूड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य शेखर ने कहा देश में आज जातिवाद के नाम पर हिंदू से हिंदू को लड़ाया जा रहा है, यह गलत है। शिवाजी महाराज ने सभी हिंदुओं को एक करने का काम किया था और हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी। सांसद ने कहा शिवाजी ने कम सेना के बाद भी बड़े-बड़े युध्द जीते और हिंदू साम्राज्य की स्थापना की। इस अवसर पर राहुल शिंदे, कमलेश शिंदे, योगेश शिंदे, अंतिम जाधव, योगेश इंगले, सरपंच राजेश प्रजापत, अशोकराव इंगले, मांगूराव शिंदे, भेरूराव शिंदे सहित शाजापुर, देवास, धार और सांवेर के समिति अध्यक्ष उपस्थित थे। संचालन नवीन राव ने किया एवं आभार निलेश खोयरे ने माना। अजय शिंदे के अनुसार 6 महीने पहले आचार्य शेखर द्वारा मूर्ति स्थल का भूमिपूजन किया था। समिति द्वारा ही आपसी सहयोग से इस मूर्ति का निर्माण करवाया गया। 

Leave a reply