अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रावासों की बाउंड्री वाल बनाने के निर्देश
संभागायुक्त ने टीएल बैठक ली
उज्जैन | संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे संभाग के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के ऐसे छात्रावासों का चिन्हांकन करें, जहां पर बाउंड्री वाल नहीं है। उन्हें ऐसे छात्रावासों में बाउंड्री वाल बनाने के लिये प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने कहा है कि बाउंड्री वाल बनाने के लिये आवश्यक धनराशि की मांग की जायेगी। संभागायुक्त ने टीएल बैठक में आज माइनिंग विभाग के कामकाज की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि शासकीय विभागों को निर्माण कार्य के लिये रेत व मुरम उपलब्ध कराने के लिये आसान प्रक्रिया अपनाई जाये। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त भू-अभिलेख श्री आरपी गेहलोत एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में क्षेत्रीय माइनिंग अधिकारी द्वारा पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न जिलों में गौण खनिज से प्राप्त होने वाली आय का विवरण प्रस्तुत किया। संभागायुक्त ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि लेवल-4 के सभी प्रकरण समय-सीमा में समाप्त किये जायें। संभागायुक्त ने जिला योजना अधिकारी को कहा है कि सांसद निधि के कामों की शिकायत नहीं आना चाहिये। बैठक में संयुक्त आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि 14 अप्रैल से प्रारम्भ हुई ग्राम सभाओं में केन्द्र से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। ऐसी स्थिति में उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी को बैठक में जानकारी सहित मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं।