किसान सम्मान यात्रा का हुआ समापन
उज्जैन। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चली किसान सम्मान यात्रा का समापन 15 अप्रैल को मीणा धर्मशाला काजीपुरा पर हुआ। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, निगम सभापति सोनू गेहलोत थे। अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रविजय चौहान छोटू बना ने की। समापन पर 51 किसानों का सम्मान हार, दुपट्टा व बाबा महाकाल का चित्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किसानों में मंगल सिंह, भेरूलाल देवड़ा, प्रेम नारायण मीणा, गणपत लाल मीणा, छतर सिंह मीणा, बंसीलाल मीणा, नवरत्न लोधा, सुरेश देशवाली आदि किसान सम्मिलित थे। यह जानकारी किसान मोर्चा नगर मंत्री सुमित मीणा ने दी।