top header advertisement
Home - उज्जैन << टॉवर चौक पर आज सनातनी वेद पाठी बालक करेंगे वेद पारायण

टॉवर चौक पर आज सनातनी वेद पाठी बालक करेंगे वेद पारायण



भगवान परशुराम की होगी महाआरती, बनेगी विशाल रांगोली-भजन संध्या का होगा
आयोजन-आयोजन स्थल का हुआ भूमिपूजन
उज्जैन। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव की
पूर्व संध्या पर आज शाम ब्रह्मोत्सव 2018 का आयोजन टॉवर चौक फ्रीगंज किया
जा रहा है जिसके तहत भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। आज
होने वाले आयोजन हेतु सोमवार शाम को टॉवर चौक पर आयोजन स्थल का भूमिपूजन
किया गया।
संयोजक पं. यश गुरू के अनुसार आज शाम 7 बजे से होने वाले आयोजन में हिंदू
परंपरा के अनुसार भव्य रांगोली बनाई जाएगी तथा ब्राह्मण वैदिक परंपरा का
निर्वहन करते सनातनी वेदपाठी बालक वेद पारायण करेंगे। साथ ही प्रसिध्द
भजन गायक अंजुल शर्मा द्वारा भजन संध्या एवं भगवान परशुरामजी की
नृत्याराधना की जाएगी एवं अंत में भगवान परशुराम की भव्य महाआरती होगी।
समस्त ब्रह्म मंडली से अनुरोध किया है कि आज के इस आयोजन में ब्राह्मण
जनों का एकत्रीकरण उस दीप के समान हो जो सदैव प्रज्जवलित होकर ब्रह्म
शक्ति का संचयन करें।

Leave a reply