सेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा आज
उज्जैन। सेन जयंती महोत्सव के तहत आज मंगलवार शाम 5.30 बजे श्री शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड़ से भव्य चल समारोह निकलेगा जिसमें बैंडबाजा, बग्गी, घोड़ी, हाथी एवं अन्य चलित वाहनों पर आकर्षक चल समारोह मंदिर से मिर्जा नईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक एवं गोपाल मंदिर होते हुए श्री शेषनारायण मंदिर पहुंचेगा जहां मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक भरत भाटी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा स्वामी ध्यानश्री शैलेषानंद गिरीजी महाराज तथा मध्यप्रदेश केश शिल्पी मंडल अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा रहेंगे। सेन जयंती महोत्सव कार्यकारिणी के अशोक राठौर, बाबूलाल परमार, छोगालाल वर्मा, शंकरलाल परमार, रामेश्वर परमार, संतोष भाटी, दुर्गाशंकर देवड़ा, लखन वर्मा, विक्रम भाटी, भरत भाटी, भरत वर्मा, महेन्द्र वर्मा, ओम वर्मा, शंकरलाल चौहान, मुकेश बारबर, हरिश परमार, दीपक वर्मा, अशोक परमार, राज वर्मा, अशोक परमार, राज वर्मा, ओम वर्मा, दीपक पटेल, दिनेश वर्मा, दिनेश सोलंकी, अशोक वर्मा, सुनील वर्मा, जितेन्द्र परमार, सचिन भाटी, राहुल भाटी, संजय वर्मा, मनोज परमार, संजय वर्मा, अंकित भाटी ने समस्त समाजजनों से सपरिवार शोभायात्रा में शामिल होकर समाज की एकता का परिचय देने का अनुरोध किया है।