top header advertisement
Home - उज्जैन << बलात्कार के आरोपियों को फांसी की मांग

बलात्कार के आरोपियों को फांसी की मांग



उज्जैन। कठुआ, उन्नाव और देशभर में हो रही बलात्कार की घटना ने विश्वभर
में देश को शर्मशार कर दिया है। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, नारी
सम्मान, औरतों को इंसाफ दिलाना हमारा कर्तव्य, नारी संरक्षण जैसे अनगिनत
नारों से देश को धोखा देने वाली भाजपा सरकार में पूरा हिंदुस्तान जुल्म व
ज्यादती, कत्ल, बलात्कार की आग में झुलस रहा है और ये सब भाजपा सरकार
वाली राज्यों में हो रहा है। शांती और देशभक्ति के गीत गाने वाले एक भी
भाजपा नेता इस संगीन जुर्म के खिलाफ आवाज तक उठाने के लिए तैयार नहीं है
जिससे पता चलता है कि ये सब सरकार की छूट और मिलीभगत से हो रहा है।
इन बातों का इजहार ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल के सदर मौलाना अहमद बेग नदवी
ने शहर में आयोजित ऑल इंडिया इमाम्स कौंसिल की बैठक में किया। मौलाना
असलम खान इशआती ने कहा कि अमन भाईचारा को सांप्रदायिकता प्रजातंत्र
हिंदुस्तान में अफराजुल इस्लाम के कातील के समर्थन में जुलूस निकालना और
सामूहिक बलात्कार पर कश्मीर में समर्थकों का रोड़ शो हिंदु एकता मंच
द्वारा बलात्कारियों का समर्थन जैसी घटना ने हिंदुस्तान को विश्व के
सामने शर्मशार कर दिया है। अपराधियों का समर्थन अपराध के बराबर है।
कश्मीर की आसेफा के हक में एक आवाज नहीं और जुर्म के बचाव के लिए आमसभा
और प्रदर्शन, चोरी और सीना जोरी की भौंडी मिसाल है। ऑल इंडिया इमाम्स
कौंसिल के राज्य अध्यक्ष मौलाना रमजान नदवी ने कहा है कि उन्नाव, कठुआ,
सूरत की घटना ने हम भारतवासियों को विश्व में शर्मिंदा कर दिया है। जिसके
अपराधी भाजपा नेता और दंगाई गुंडे है। इसलिए मूल्क को बदनाम करने वाले
नेता और समाज को दाग लगाने वाले दंगाईयों को ऐसी दर्दनाक सजा दी जाए के
दोबारा इतिहास में फिर कभी ऐसी घटना दोहराई ना जा सके। उन्होंने आगे कहा
कि ऐसी संगीन और मुजरिमाना हरकत पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की
खामोशी भी इंतेहाई शर्मनाक है। उज्जैन जिला अध्यक्ष मौलाना आसीम सिरोजी
ने कहा कि अपराधियों को सजा दी जाए और मजलुमों को मुआवजा दिया जाए।

Leave a reply