top header advertisement
Home - उज्जैन << इंटरनेशनल लायन डिस्ट्रिक का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड क्षिप्रा क्लब को मिला

इंटरनेशनल लायन डिस्ट्रिक का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड क्षिप्रा क्लब को मिला



उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा को इंटरनेशनल लायन क्लब का डिस्ट्रिक्ट में
सर्वश्रेष्ठ स्क्रेपबुक अवार्ड ‘प्रतिष्ठा’ आयोजन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर
लायन कमल भंडारी द्वारा प्रदान किया गया।
स्क्रेपबुक में वर्षभर किये गये कार्यक्रमों की जानकारी मय फोटो व
विस्तृत जानकारी के साथ डेकोरेट कर एलबम में जो अपने दिमाग का विशेष
उपयोग कर व महीनों की मेहनत से जो डेकोरेट की है उसके लिए संस्था अध्यक्ष
ममता दाता, सचिव दीपक राजवानी के सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए पूरी टीम को
बधाई दी एवं स्मृति चिन्ह व अवार्ड देकर पूरे डिस्ट्रिक्ट में प्रथम
पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब से विशेष तौर पर प्रवीण
खंडेलवाल, सरबजीतसिंह, ममता दाता, विनोद जैन, संजय सिन्हा, दीपक राजवानी,
एस.के. सिंह, हंसा राजवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट से
पधारे 1500 से ज्यादा पदाधिकारियों के बीच क्षिप्रा क्लब को अवार्ड से
सम्मानित करने पर क्लब ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आभार माना व क्लब ने
लगातार सेवा के कार्यों में अग्रसर रहने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी
सचिव दीपक राजवानी ने दीं

Leave a reply