top header advertisement
Home - उज्जैन << आनंदक स्नेह मिलन समारोह में कलेक्टर श्री भोंडवे का अभिनन्दन

आनंदक स्नेह मिलन समारोह में कलेक्टर श्री भोंडवे का अभिनन्दन


 

उज्जैन । ग्राम पंचायत चिंतामन जवासिया एवं उज्जैन जिले के समस्त आनंदक द्वारा 'आनंदक स्नेह मिलन समारोह' का आयोजन सोमवार की शाम को विनायक परिसर में किया गया । समारोह में  कलेक्टर श्री संकेत  भोंडवे का अभिनंदन किया गया।

      उल्लेखनीय  है कि विगत वर्ष से आनंदको द्वारा कलेक्टर श्री  भोंडवे के मार्गदर्शन में उज्जैन में दिव्यांग, वरिष्ठजन, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक कार्य समाज में किये गए हैं। समारोह में सर्वश्री बाबूलाल जैन, दिवाकर नातू, ओम जैन, सुधीरभाई गोयल, ओमप्रकाश गर्ग, सुरेन्द्र पांचाल, श्रीमती सरोज अग्रवाल, राधेश्याम चौहान, अनिल गोडबोले, तरूण रोचवानी, दीपक सक्सेना, अनोखीलाल शर्मा, संतोष जैन, केपी सेठिया, नितीन सेठिया, ओपी गुप्ता, राजेश सिंह, अन्तरसिंह, जावेद डिप्टी आदि मौजूद थे।

Leave a reply