पंचक्रोशी यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी गई
उज्जैन। धार्मिक आस्था की पंचक्रोशी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य
व्यवस्था के दृष्टिगत पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर पड़ाव एवं उप पड़ावों पर 10 अस्थाई अस्पताल स्थापित
किये गये थे। पड़ावों पर चौबीस घंटे चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा निरन्तर उपस्थित रहकर
श्रद्धालुओं का उपचार किया गया। सम्पूर्ण पंचक्रोशी यात्रा के दौरान लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं को
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं व सभी श्रद्धालुओं को पेट्रोलियम जैली (मलहम) का नि:शुल्क वितरण
भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया कि पंचक्रोशी यात्रा के दौरान
आपातकालीन स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम
(एएलएस), एयर कंडीशनयुक्त एक एम्बुलेंस जो कि जीवन रक्षक औषधियों एवं आवश्यक उपकरणों से
सुसज्जित थी, चौबीस घंटे सतत सेवा के लिये तैनात रही।