top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री परशुराम दर्शन यात्रा को लेकर इंदिरानगर में पुरूषों व महिलाओं की बैठक संपन्न

श्री परशुराम दर्शन यात्रा को लेकर इंदिरानगर में पुरूषों व महिलाओं की बैठक संपन्न


उज्जैन @ 18 अप्रैल अक्षय तृतीया को श्री परशुराम युवा ब्राह्मण संगठन द्वारा भूतभावन बाबा महाकाल के दरबार से प्रातः 9 बजे निकलने वाली परशुराम दर्शन यात्रा को लेकर इंदिरानगर में पेरामाउंट स्कूल पर पुरूषों एवं महिला मंडल की अलग-अलग बैठकें हुई। जिसमें ब्राह्मण समाज के अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी की भी बात हुई। 

       संगठन के पं. श्रवण शर्मा व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि पुरूष वर्ग की बैठक में 4 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनी वहीं महिला मंडल की बैठक में परशुराम जयंती के दिन सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की उपस्थित होने का संकल्प लिया व इंदिरानगर महिला सभा का गठन भी किया गया। समाज के पुरूष वर्ग की बैठक में पं. ए.एल. शर्मा, योगेन्द्र शुक्ल, जसवंत भार्गव, नितीन शर्मा, धर्मेन्द्र पंड्या, राजकुमार दुबे, नीरज शर्मा, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे। वहीं महिलाओं में शोभा शर्मा, रेखा शुक्ला, रेणु शर्मा, गरिमा शर्मा, विनीता नागर, रेणुका जोशी, मनोरमा शर्मा आदि उपस्थित थीं। दोनों बैठकों में ब्राह्मण समाज के समस्त कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए साथ ही इंदिरानगर में निकलने वाली प्रभातफैरी के लिए सभी से अपील की। 

Leave a reply