तीन दिन जुटेंगे सैकड़ों शिक्षक, होगा अभ्यास वर्ग
Ujjain @ शहर में प्रदेशभर के सैकड़ों शिक्षक अगले माह अभ्यास वर्ग में जुटेंगे। तीन दिनी इस अभ्यास वर्ग में शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास के अलावा शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए भी मंथन किया जाएगा। मप्र शिक्षक संघ के जिला सचिव जगदीश सिंह केलवा ने बताया अभ्यास वर्ग के लिए उज्जैन का चयन किया है। पहली बार इस तरह का अभ्यास वर्ग शहर में होगा। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से 18 से 20 मई तक यह अभ्यास वर्ग आयोजित के निर्देश मिले हैं। प्रदेश के सभी जिलों से सैकड़ों शिक्षक इसमें शामिल होने के लिए आएंगे। प्रतिदिन अलग-अलग सत्र होंगे। जिसमें शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों की भूमिका आैर कर्तव्य आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। जल्द स्थान आैर अभ्यास वर्ग के शेड्यूल की अधिकृत घोषणा की जाएगी।