top header advertisement
Home - उज्जैन << किराया लागू कराने के लिए आंदोलन आज से, बसों में लगाएंगे काले झंडे

किराया लागू कराने के लिए आंदोलन आज से, बसों में लगाएंगे काले झंडे


Ujjain @ किराया बोर्ड द्वारा बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया लेकिन इसे लागू करने में की जा रही देरी से नाराज मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार से इंदौर, विदिशा और भोपाल की बसों में काले झंडे लगाए गए। एसोसिएशन से जुड़े उज्जैन का प्रतिनिधित्व करने वाले शिव कुमार शर्मा ने बताया उज्जैन संभाग की 4 हजार बसों में सोमवार से काले झंडे लगाए जाएंगे। अगले चरण में दो दिन बाद हर बस स्टैंड पर शासन को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ करेंगे। गंगवाल बस स्टैंड इंदौर के अध्यक्ष शिव सिंह गौड़ ने बताया यदि शासन उनकी मांग नहीं मानता है तो अंत में हम हड़ताल कर बसों का संचालन बंद करेंगे। गौरतलब है कि बोर्ड में किराया बढ़ाने के निर्णय के बाद फाइल अनुमोदन के लिए परिवहन मंत्री के यहां भेजी है। वहां से अनुमोदन के बाद मंत्रालय आकर फाइल पुन: गजट नोटिफिकेशन के लिए जाएगी। हड़ताल होती है तो प्रदेश की करीब 20 हजार बसों के पहिए थमेंगे।

Leave a reply